Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिताजी की लाड़ली और अपनी माँ की परछाईं है तू घर म


पिताजी की लाड़ली और अपनी माँ की परछाईं है तू
घर मेे है तू सबसे अज़ीज़ फिर भी क्यूं पराई है तू

उम्र छोटी हो या बड़ी भाई को माँ बनके पालती है
ज़िम्मेदारी की एक मिसाल बचपन से ही सयानी है तू

वैसे तो बड़ी नाज़ुक है तू जैसे कोई मिट्टी की गुड़िया
बड़े नाज़ से पली फिर भी इरादों से फौलादी है तू

रिवाजों के कांटों मेे भी तू गुलाब बनके महकती है
हर आंगन को गुरूर जिसपे ऐसी कोई फूलवारी है तू

मेरे लब्जों की क्या बिसात बहेन तेरे किरदार को समेटे
जिसे खुद खुदा ने है लिखा वो ग़ज़ल रूहानी है तू

DeepMamtasatyawati  पिताजी की लाड़ली और अपनी माँ की परछाईं है तू
घर मेे है तू सबसे अज़ीज़ फिर भी क्यूं पराई है 
#rakshabandhan
#Rakshabandhanquotes
#poetry
#लाड़ली_बहन
#nojotofilmsnojotooriginals

पिताजी की लाड़ली और अपनी माँ की परछाईं है तू
घर मेे है तू सबसे अज़ीज़ फिर भी क्यूं पराई है तू

उम्र छोटी हो या बड़ी भाई को माँ बनके पालती है
ज़िम्मेदारी की एक मिसाल बचपन से ही सयानी है तू

वैसे तो बड़ी नाज़ुक है तू जैसे कोई मिट्टी की गुड़िया
बड़े नाज़ से पली फिर भी इरादों से फौलादी है तू

रिवाजों के कांटों मेे भी तू गुलाब बनके महकती है
हर आंगन को गुरूर जिसपे ऐसी कोई फूलवारी है तू

मेरे लब्जों की क्या बिसात बहेन तेरे किरदार को समेटे
जिसे खुद खुदा ने है लिखा वो ग़ज़ल रूहानी है तू

DeepMamtasatyawati  पिताजी की लाड़ली और अपनी माँ की परछाईं है तू
घर मेे है तू सबसे अज़ीज़ फिर भी क्यूं पराई है 
#rakshabandhan
#Rakshabandhanquotes
#poetry
#लाड़ली_बहन
#nojotofilmsnojotooriginals