Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनुभव जख़्मो का हम करते गए दीदार किसी से नफरत

     अनुभव
जख़्मो का हम करते गए दीदार
किसी से नफरत तो किसी से करते गए हम प्यार
यह जीवन बड़ा निराला है इसमें तो विष का प्याला है
ना जाने कितना छले गए हम यह जीवन तो मोती की माला है
जो टूट जाए तो टूट जाए पर उसका मोती कभी ना टूटे
     बुरे लोगों का साथ छूट जाए पर अच्छो का साथ कभी ना छूटे
यह अच्छा बुरा क्या होता है यह कौन हमको बतलाएगा
हम कभी पहचान भी ना पाएंगे
 जो आज अच्छा है वो कल को बुरा हो जाएगा
 #stages
     अनुभव
जख़्मो का हम करते गए दीदार
किसी से नफरत तो किसी से करते गए हम प्यार
यह जीवन बड़ा निराला है इसमें तो विष का प्याला है
ना जाने कितना छले गए हम यह जीवन तो मोती की माला है
जो टूट जाए तो टूट जाए पर उसका मोती कभी ना टूटे
     बुरे लोगों का साथ छूट जाए पर अच्छो का साथ कभी ना छूटे
यह अच्छा बुरा क्या होता है यह कौन हमको बतलाएगा
हम कभी पहचान भी ना पाएंगे
 जो आज अच्छा है वो कल को बुरा हो जाएगा
 #stages