Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पल चाहती हूं सिर्फ़ मेरे लिए कुछ पल जो आज़ाद

कुछ पल चाहती हूं सिर्फ़ मेरे लिए 
कुछ पल जो आज़ाद हो
जिम्मेदारियों से, मर्यादाओं से
कुछ पल जिन पर सिर्फ़ मेरा अधिकार हो
मेरी मर्ज़ी हो
कुछ पल जिनमें 
मैं दिल खोल कर हंस सकूं , जी भर के रो सकूं
कुछ पल....
जो सही गलत से परे हो
कुछ पल बस 
सकून से भरे हो

©शिवन्या सिंह
  #सकून