Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि हमारे बीच कइ मिलों के फासले हैं, पर ऐसा नह

माना कि हमारे बीच कइ मिलों के फासले हैं,
पर ऐसा नहीं कि तुम वापिस लोटकर मत आना।
लब्जो में मैं यह बयान कैसे करु जब,
दिल तेरे बारे में सोचना बंद नहीं करना जानता।
प्यार तो शायद तु भी हमसे करती है,
पर तु हमसे अभी ये बयान नहीं करना चाहता।
दिल की ये बातें शायद दिल ही जानें,
वरना एकरार तुम ना करो यह मुझे समझ नहीं आता।  #मतआना #yqdidi #दिल_की_बात
#दिल_की_गहराइयों_से #दिल_ए_नादान
माना कि हमारे बीच कइ मिलों के फासले हैं,
पर ऐसा नहीं कि तुम वापिस लोटकर मत आना।
लब्जो में मैं यह बयान कैसे करु जब,
दिल तेरे बारे में सोचना बंद नहीं करना जानता।
प्यार तो शायद तु भी हमसे करती है,
पर तु हमसे अभी ये बयान नहीं करना चाहता।
दिल की ये बातें शायद दिल ही जानें,
वरना एकरार तुम ना करो यह मुझे समझ नहीं आता।  #मतआना #yqdidi #दिल_की_बात
#दिल_की_गहराइयों_से #दिल_ए_नादान