एक दिल है, लाखों जज्बात हैं, मन बावरा है, हजारों ख्यालात हैं। कहते हैं इश्क एक बार होता है, ये तो सिर्फ कहने की बात है। देखे हैं बेशुमार आशिक हमने भी, दगाबाजी ही तो इश्क की जात है। जो कल सिर्फ उसका प्यार था, वो आज किसी और के साथ है।। ©Mahar Hindi Shayar #माहर_हिंदीशायर #दगाबाज #आशिक #साथ #ख्यालात #दिल #rayofhope