#kisan_diwas क्यों क्षुधाहर्ता की क्षुधा हरता नहीं कोई, धमनी में धरा की धारणा धरता नहीं कोई। कृषकों के प्रति संवेदना तो व्यक्त करते हैं, आकर किन्तु खेतों में स्वयं तरता नहीं कोई।। FULL POEM IN CAPTION #NojotoQuote फंदा #kisan_diwas #kshudha #fanda #farmer #nojotohindi #hindi #nojotopoem #hindipoem कोई अन्नदाता कहता है, कोई कहे शान हैं, देश का पेट भरते हैं, भूमिपुत्र किसान हैं। सबकी भूख मिटाते हैं, अदना हो या आली हो, देश भूखा ना सोए भले उदर अपना खाली हो।