Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी याद में आँसू बहाना यूँ भी जरूरी है, रुके

तुम्हारी याद में आँसू बहाना
यूँ भी जरूरी है, 
रुके दरिया के पानी को तो
प्यासा भी नहीं छूता। 
निकल जाते हैं तब आँसू
जब उनकी याद आती है, 
जमाना मुस्कुराता है
मोहब्बत रूठ जाती है। 
सदफ की क्या हकीकत है
अगर उसमें न हो गौहर, 
न क्यों कर आबरू हो
आँख की मौकूफ आँसू पर।

©Broken heart
  ankahi kahani Ganesha•~• cute sanvi ~Anshika Sharma naaz