White ज्योतिषी बन हाथ देखना वह तो एक बहाना था कइयों को जलाना था बनाना एक फ़साना था गुड़ देख मक्खी की तरह मुझे भी हाथ चिपकाना था सहेलियों के कहकहों के बीच तेरा वह नजाकत से हाथ छुड़ाना भरता हुआ मेरा जिंदगी भर का रोमांस का नायाब खजाना था।। ©Mohan Sardarshahari # नायाब खजाना