Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौत ने घेरा कोरे कागज को भरते भरते, अब वह कहीं हा

मौत ने घेरा
कोरे कागज को भरते भरते, 
अब वह कहीं हार गया ।
जीवन की कठिनाई से, 
उसका पैर डग- मगा गया ।
तितली कि पंखो से ,
जब जीवन को रंगने लगा ।
दुनिया वालो ने, 
उसका मजाक बना दिया। 
उसका मजाक बना दिया। 
हिम्मत तब भी ना टुटे थे, 
उसके  बाजुओ तब भी दम था ।
टुटा तो वह तब से, 
जब अपनो ने साथ  छोड़ा था। 
फिर धिरे धिरे उसे 
मौत ने भी घेर लिया था ।
मोत ने भी घेर....। 
चैन की निन्द से, 
अब वह कही सो गया ।
सपनो से भी अब कही दूर हो चला।
कोरे कागज को भरते - भरते  ,
अब वह कहीं  हार गया।। 
साबिया द्वारा #InspireThroughWriting मौत ने घेरा
मौत ने घेरा
कोरे कागज को भरते भरते, 
अब वह कहीं हार गया ।
जीवन की कठिनाई से, 
उसका पैर डग- मगा गया ।
तितली कि पंखो से ,
जब जीवन को रंगने लगा ।
दुनिया वालो ने, 
उसका मजाक बना दिया। 
उसका मजाक बना दिया। 
हिम्मत तब भी ना टुटे थे, 
उसके  बाजुओ तब भी दम था ।
टुटा तो वह तब से, 
जब अपनो ने साथ  छोड़ा था। 
फिर धिरे धिरे उसे 
मौत ने भी घेर लिया था ।
मोत ने भी घेर....। 
चैन की निन्द से, 
अब वह कही सो गया ।
सपनो से भी अब कही दूर हो चला।
कोरे कागज को भरते - भरते  ,
अब वह कहीं  हार गया।। 
साबिया द्वारा #InspireThroughWriting मौत ने घेरा
aliya9751702756722

sabi

New Creator

#InspireThroughWriting मौत ने घेरा #कविता