Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे ख्यालों में आ सकते हैं तेरे ख्वाबों में आ सकत

तेरे ख्यालों में आ सकते हैं
तेरे ख्वाबों में आ सकते हैं
मगर हकीकत में तुझसे रूबरू हो जाए
ऐसी हमारी किस्मत कहाँ 
जो हकीकत में तुझसे रूबरू हो जाए
फिर अफ़सोस, तू मुझे छू न पाए
धुंधली धुंधली सी नज़र आऊंगी, तुम्हें
एक रूह हूँ मैं, छू कहाँ पाऊंगी, तुम्हें
मुझे महसूस कर लेना, मैं तेरी धुंधली याद हूँ,
जो पुरी न हो पाए कभी, हाँ मैं वही फरियाद हूँ 🎀 Challenge-190 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।
तेरे ख्यालों में आ सकते हैं
तेरे ख्वाबों में आ सकते हैं
मगर हकीकत में तुझसे रूबरू हो जाए
ऐसी हमारी किस्मत कहाँ 
जो हकीकत में तुझसे रूबरू हो जाए
फिर अफ़सोस, तू मुझे छू न पाए
धुंधली धुंधली सी नज़र आऊंगी, तुम्हें
एक रूह हूँ मैं, छू कहाँ पाऊंगी, तुम्हें
मुझे महसूस कर लेना, मैं तेरी धुंधली याद हूँ,
जो पुरी न हो पाए कभी, हाँ मैं वही फरियाद हूँ 🎀 Challenge-190 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।