जब वो सामने से बिना कुछ बोले निकल जाएगा, उस बन्दे की कीमत तुम्हे वक़्त ही बताएगा। जब तुम उसकी बातों को याद कर हसोगे, उसकी बातों कि कीमत तुम्हे वक़्त ही बताएगा। जब आस पास कोई नहीं होगा बतलाने को, तब उसकी एहमियत तुम्हे वक़्त बताएगा। जब हज़ार चेहरों में उस एक शकस का चेहरा ढूंढोगे, तब उसकी कीमत तुम्हे वक़्त ही समझाएगा। वक्त किसी के लिए ठहरता नहीं पर उसकी कीमत तुम्हे वक़्त ही बताएगा। वक़्त दूध का दूध पानी का पानी कर देता है। #वक़्तबताएगा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi