,, कोई दिल चुरा कर आंखों में ख्वाब बुन दें तो क्या हो कोई हंसते हंसते अलविदा कहदे तो क्या हो तुम देखते रह जाओ और वो आंखों से ओझल हो जाये तो क्या हो लम्बी चलने वाली सांसों कि रफ्तार पल में रूक जाये तो क्या हो एक लम्हे में हि सारी कहानी खत्म हो गई रूह जिस खुदा से निकली थी अपनी एक अलग पहचान बनाने कि चाहत लेके आज वो तमाम ख्वाइसो को पूरी कर फिर उसी में शामिल हो गयी। #pswrites @pinkysharma_writer #nojoto_hindi #pswrites