Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत मैं सुलगती जवानी से सह रहे हैं मेरी आंखों

मोहब्बत मैं सुलगती जवानी से सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू कुछ कहानी कह रहे हैं
टूटे हैं सपने जो उम्मीदों की कली के
रूखी सी पवन तन्हाई में मेरे साथ चली रे
रोम रोम है जख्मी फिर भी
हंसकर हम हर दर्द सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
इश्क की पनाहों में टूट के बिखर के
तेरी यादों से चला हूं मैं फिर से सवर के
इश्क के पंडित मुझको कहते मजनू
तुझको दीवानी कह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
मोहब्बत में सुलगती हम जवानी सह रहे हैं
दिल है भ्रमित कैसे लिखू तेरी यादों के मुक्तक
तन्हा सी महफिल कैसे गाऊं में जुदाई का सबब
कुछ मोहब्बत हम आज अपनी कुछ बैगानी कह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
बीते हुए लम्हे थे बहुत वो सुखद
चाहे हो गलतफहमी मगर तेरा दूर हो जाना है जो दुखद
मगर मोहब्बत में मुझको यूं सताना ना था
इंतजार की घड़ियां यूं गिनाना ना था
आज उनके लिए गिनी घड़ियों की पैमाना लिख रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
मोहब्बत में सुलगती हम जवानी सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे। #love
मोहब्बत मैं सुलगती जवानी से सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू कुछ कहानी कह रहे हैं
टूटे हैं सपने जो उम्मीदों की कली के
रूखी सी पवन तन्हाई में मेरे साथ चली रे
रोम रोम है जख्मी फिर भी
हंसकर हम हर दर्द सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
इश्क की पनाहों में टूट के बिखर के
तेरी यादों से चला हूं मैं फिर से सवर के
इश्क के पंडित मुझको कहते मजनू
तुझको दीवानी कह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
मोहब्बत में सुलगती हम जवानी सह रहे हैं
दिल है भ्रमित कैसे लिखू तेरी यादों के मुक्तक
तन्हा सी महफिल कैसे गाऊं में जुदाई का सबब
कुछ मोहब्बत हम आज अपनी कुछ बैगानी कह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
बीते हुए लम्हे थे बहुत वो सुखद
चाहे हो गलतफहमी मगर तेरा दूर हो जाना है जो दुखद
मगर मोहब्बत में मुझको यूं सताना ना था
इंतजार की घड़ियां यूं गिनाना ना था
आज उनके लिए गिनी घड़ियों की पैमाना लिख रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे हैं
मोहब्बत में सुलगती हम जवानी सह रहे हैं
मेरी आंखों के आंसू आज कुछ कहानी कह रहे। #love