किसी से बात भी करे तो जबरदस्तियां है,, और उनको नकार दे तो दिल-परस्तियाँ है।। मैं एक दिन बिताना चाहता था संग उसके,, उसे ही वक्त ना मिला ये शौक-ए-मस्तियां हैं।। मैं बताता उन्हें की वो ही मेरे सब कुछ है,, वो जानकर भी थे अंजान ये खुद-शिखस्तियां हैं।। सुना है शायरदीवाने वो भी रोती है,, ये आंखे दरिया है उसकी - सांसें कश्तियां हैं।। #शायरदीवाना,,❤️💕❤️ ©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 जबरदस्तियां है।।।। शायरदीवाना ❤️💓💕 #Flower