//सुख दुःख के साथी// मोह माया और मोक्ष प्राप्ति के चक्कर में, भूल गए सब काम, मनवा मेरे सुख दुःख का साथी कोई ना, कोई ना आए तेरे काम, मन तो इच्छाओं का घर है, सदा होगा विश्रांत, इंद्रियों पर लगा विराम, मन विचलित करेंगे तमाम सवालात, कहीं ना पाएगा आराम, उर वीना का झंकृत ना कर सकेगा रहेगा अशांत सब दिखावे के रिश्तें है, अब सांसो की भी हो गई क्लान्त। #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkसुखदुखकेसाथी