Nojoto: Largest Storytelling Platform

Voting नया भारत 🙏🇮🇳 २१वी सदी का यह भारत हैं. चर

Voting नया भारत 🙏🇮🇳
२१वी सदी का यह भारत हैं.
चर मे घुसकर मारता है.
सभी पुराने मुकदमे खतम हुए.
सभी मामले का निराकरण हुए
काश्मीर से धारा ३७० हटी.
स्वर्ग की घाटी को आजादी मिली.
राममंदिर मामला कोर्ट मे लंबित था.
उसका भी कानूनन हल निराकरण हुआ.
पुराने झगड़ों का खात्मा हुआ.
सौहार्द्र प्रेम भाइचारे का इजाफा हुआ.
सेना को उचित सम्मान मिला.
जनता को उनका न्याय मिला.
आतंकी पहले पत्थर फेके थे.
अब खुद फेंक दिए गए हैं.
अब उनकी खैर नहीं हैं.
भारत विरोधी जो संघ हैं.
ध्वजा का भी बहुत अपमान हुआ.
अब सभी जगह फहरेगा.
ध्वजा और सेना का जो तौहीन करेगा.
अब मिट्टी मे मिल जायेगा.
चंदनवन मे नागफनी नहीं रह सकते है.
भारत में आतंकी नहीं रह सकते है.
दुश्मन देश को डरा दिया है.
चीन को ताकत दिखा दिया है.
नये भारत का उदय हुआ.
विश्व मे भारत का नाम हुआ.!
जय हिंद। जय भारत।
🙏🇮🇳🇮🇳

©कवि विजय उपाध्याय #WeAreVoters
Voting नया भारत 🙏🇮🇳
२१वी सदी का यह भारत हैं.
चर मे घुसकर मारता है.
सभी पुराने मुकदमे खतम हुए.
सभी मामले का निराकरण हुए
काश्मीर से धारा ३७० हटी.
स्वर्ग की घाटी को आजादी मिली.
राममंदिर मामला कोर्ट मे लंबित था.
उसका भी कानूनन हल निराकरण हुआ.
पुराने झगड़ों का खात्मा हुआ.
सौहार्द्र प्रेम भाइचारे का इजाफा हुआ.
सेना को उचित सम्मान मिला.
जनता को उनका न्याय मिला.
आतंकी पहले पत्थर फेके थे.
अब खुद फेंक दिए गए हैं.
अब उनकी खैर नहीं हैं.
भारत विरोधी जो संघ हैं.
ध्वजा का भी बहुत अपमान हुआ.
अब सभी जगह फहरेगा.
ध्वजा और सेना का जो तौहीन करेगा.
अब मिट्टी मे मिल जायेगा.
चंदनवन मे नागफनी नहीं रह सकते है.
भारत में आतंकी नहीं रह सकते है.
दुश्मन देश को डरा दिया है.
चीन को ताकत दिखा दिया है.
नये भारत का उदय हुआ.
विश्व मे भारत का नाम हुआ.!
जय हिंद। जय भारत।
🙏🇮🇳🇮🇳

©कवि विजय उपाध्याय #WeAreVoters