Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी यात्रा की बातें, हिमालय की शीतल छाया, प्राकृत

अपनी यात्रा की बातें, हिमालय की शीतल छाया,
प्राकृतिक सौंदर्य का संगम, बना एक प्यारी दास्तान।

पहाड़ों की ऊँचाइयों से लेकर,
बाज़ारों की गहराईयों तक का सफर,
यह यात्रा है ख्वाबों का जहाज़।

स्थानीय रसोईघरों की मिठास,
और उन सुरमई रातों की कहानी,
यहाँ की धरती ने सुनाई है अपनी मिसाल।

सफर की इस गुलाबी राह में,
बसी है "अर्पण" की अनगिनत कहानियाँ,
और इस यात्रा का हर कोना है प्यारा।

©Arpan Jain
  #travelogue #Travel #travelalone #Life #Life_experience