एक बात कहनी थी तुमसे,पर कह नहीं पाया सोचता था जब अकेले होता था,पर हिम्मत जुटा नहीं पाया। तुमने भी सिर्फ इशारे की,तेरे इशारे समझ नही पाए काश वो आंख की भाषा समझ पाते,जिंदगी में कसक तो न रह पाती।।। ©lalanrajrock12 #काश #कह #पाता #holdmyhand