तुम्हारे पीछे रहता था बच्चो सा मै, मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया। तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी देनी चाही, मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया। सड़क पार कराने के बाद भी तुम्हारा हाथ थामे रखा, और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया। मेरी आवाज़ धीमा होने पर परेशान होने वाले, ये दिल था मेरा, तुमने शीशा समझ के तोड़ दिया। प्यार की राहों में दोनों साथ चले थे, मंजिल के पास पहुँचकर तुमने रास्ता मोड़ लिया। जिसे देखने को तुम्हारी आँखे तरसती थी कभी, आज उसे देखकर तुमने पर्दा ओढ़ लिया। मोहब्बत में कभी हम भी पागल हुआ करते थे, अब तुमपे हमने मरना छोड़ दिया। बहोत रातें गयी, बहोत दिन गुज़ारे, अब तुम्हारे लिए खुदसे लड़ना छोड़ दिया।। तुम्हारे पीछे रहता था बच्चो सा मै, मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया। -शिवम् अग्रहरि तुम्हारे पीछे रहता था बच्चो सा मै, मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया। तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी देनी चाही, मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया। सड़क पार कराने के बाद भी तुम्हारा हाथ थामे रखा, और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया।