Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त ने कर दिया बड़ा है मुझको, तू बचपन मे पहुंचा द

वक्त ने कर दिया बड़ा है मुझको, तू बचपन मे पहुंचा देना 
चलते- चलते थक गयी हूँ माँ, अपनी गोद मे मुझे सुला देना 
कि कोई जिद ना करुँगी अब ,इक बार तू वापस आ जाना 
फ़िर से वो दुलार प्यार मुझपर तू ,अपना लुटा जाना 
अपने लोग बहुत है ,पर ममता तो तूही दिखाएगी 
ओ मेरी छोटी, सोना बिटिया कहके मुझको बुलाएगी

©Pritipradhan Pradhan missing mom
वक्त ने कर दिया बड़ा है मुझको, तू बचपन मे पहुंचा देना 
चलते- चलते थक गयी हूँ माँ, अपनी गोद मे मुझे सुला देना 
कि कोई जिद ना करुँगी अब ,इक बार तू वापस आ जाना 
फ़िर से वो दुलार प्यार मुझपर तू ,अपना लुटा जाना 
अपने लोग बहुत है ,पर ममता तो तूही दिखाएगी 
ओ मेरी छोटी, सोना बिटिया कहके मुझको बुलाएगी

©Pritipradhan Pradhan missing mom