उड़ान पंखों की नहीं, हौसलों की होती है कट भी जाए पंख तो मंजिल दूर नही होती है घायल तो होते हैं हम पर जान नही निकलती है ओर जिंदा रहा लहू का इक कतरा भी तो कटे पर से भी आसमान में उड़ान भरना सीखा ही देती है। ©Pinki Singh #swiftbird #Nojoto #poem #shayeri #treanding #thought #hosla #motivatedthoughts