मैं और मेरी सुकून वाली चाय मैं और मेरी सुकून वाली चाय बस ये साथ जीवन भर रह जाय तुम हर सुबह मुझे यूं ही आत्मबल देना मेरे दर्द को मेरी खुशियों को बस सुन लेना एक तुम्हारा साथ मुझे सच्चा लगता है अकेले में तुमसे बातें करना अच्छा लगता है मैं और मेरी सुकून वाली चाय ये साथ उम्र भर रह जाय ©Renuka Priyadarshini #InternationalTeaDay बाबा ब्राऊनबियर्ड IshQपरस्त Pooja Boombak