Nojoto: Largest Storytelling Platform

*सफर* मुसाफिर सफर में जो हो ,मशक्कत फिर उसे जो हो

*सफर*
मुसाफिर सफर में जो हो ,मशक्कत फिर उसे जो हो
तो उसपर तुम तवज़्ज़ो दो,तुम्हारे जोर में जो हो
तो फिर उसकी मदद कर दो,दुआए तुमको देगा वो
भलाई जो करोगे तुम,भले ही मुँह से न बोले
 ,दुआए दिल से देगा वो,ना ऐसा वक्त आजाए,
मुसाफिर तुम भी बनजाओ,जरूरत हो मदद की पर,
मदद को कोई ना आए,फिर जानोगे क्या है तकलीफ,
सफर की क्या मशक्कत है,क़ब्ल इसके हो तुम बेदार,
मदद को हो जाओ तैयार,सफर अच्छा तुम्हारा हो
मशक्कत तुमको फिर ना हो,दुआए खैर तुम पर हो
मदद करदो,मदद करदो,मदद करदो,मदद करदो

#AhMeD_RaZa_QurEsHi #सफर
#मियां
*सफर*
मुसाफिर सफर में जो हो ,मशक्कत फिर उसे जो हो
तो उसपर तुम तवज़्ज़ो दो,तुम्हारे जोर में जो हो
तो फिर उसकी मदद कर दो,दुआए तुमको देगा वो
भलाई जो करोगे तुम,भले ही मुँह से न बोले
 ,दुआए दिल से देगा वो,ना ऐसा वक्त आजाए,
मुसाफिर तुम भी बनजाओ,जरूरत हो मदद की पर,
मदद को कोई ना आए,फिर जानोगे क्या है तकलीफ,
सफर की क्या मशक्कत है,क़ब्ल इसके हो तुम बेदार,
मदद को हो जाओ तैयार,सफर अच्छा तुम्हारा हो
मशक्कत तुमको फिर ना हो,दुआए खैर तुम पर हो
मदद करदो,मदद करदो,मदद करदो,मदद करदो

#AhMeD_RaZa_QurEsHi #सफर
#मियां