Nojoto: Largest Storytelling Platform

26 jan republic day भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ज

26 jan republic day भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े हुए उर्दू शायर मौलाना हसरत मोहानी ने साल 1921 में  "इंकलाब जिंदाबाद" का नारा दिया था. जिसका  मकसद था लोगों में चेतना पैदा करना जिससे वो सरकार के द्वारा हो रहे जुल्मों के खिलाफ लड़ सकें. इस नारे के मायने भगत सिंह और उनके साथियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे. इसी वजह से भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों ने दिल्ली की असेंबली में 8 अप्रेल 1929 को बम फोड़ते और पर्चें फेंकते हुए जोर-जोर से इस नारे को अपनी बुलंद आवाज से लोकप्रिय बनाया.

©Kumar Vinod
  "इंकलाब जिंदाबाद"

"इंकलाब जिंदाबाद" #happyrepublicday

27 Views