आईना कभी झूठ का इजहार नहीं करता, और सच से कभी इनकार नहीं करता, गर कभी खुद पे गुरुर हो जाये, तो उठ के आईना देख लेना, क्योंकि आईना कभी असरार नहीं करता..!! असरार = भेद एक #आइना ही तो है इस जमाने में जो पूरा #सच बोलता है...... #udquotes #इजहार #udshayari #गुरुर