Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई द्वंद चल रहे मेरे मन में। ये कहां आ पहुंचा सघन

 कई द्वंद चल रहे मेरे मन में।
ये कहां आ पहुंचा सघन वन में।।

सब तो हैं फिर भी नहींं कोई।
लगता है जिंदा लाश हैं यहां हर कोई।।

न किसी को जानने की कोशिश।
न किसी को समझने की कोशिश।।

अंधेरा है जलाओ लालटेन।
जिंदगी जीना है सबसे कठिन।।

संघर्षों से मिलता है इनाम।
यहां बिना गलत किए हो रहे बदनाम।।

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #जीवन #संघर्ष #द्वन्द