किसी तरह ये जंग ख़त्म हो जाए, ये रोज़-रोज़ का राग अब थम जाए। किसी तरह जीने की कुछ मौहौलत मिल जाए, कुछ सुकून के पल मिल जाए। किसी तरह ये मुस्कुराहट का नक़ाब उतारने का मौका मिल जाए, कुछ अपने रंग में रंगने की छूट मिल जाए। किसी तरह उस बेख़ौफ़ हवा में मलंग होने का तरीक़ा मिल जाए, अपनी कहानी में अपना लिखा एक क़िस्सा जुड़ जाए। #किसीतरह #yourquotedidi #yourquote #life #hope #dreams #sanjana_saxena #think_and_sharpen