दुनिया में लोगो का अजब तमाशा है! पल तोला पल में माशा है !! हम से काम हो तो हमारे नाम की माला जपते है! फिर पीट पीछे हमारी बुराइया करते है !! अगर मुलाकात हुई तो दाँत दिखाते है ! और काम पड़ा उनसे तो पीठ वो दिखाते है !! जागो लोगो इस नगरी से सब को जाना है ! परिवार ,घर और पैसा सब छोड़ जाना है !! चलो आज से मनमुटाव छोड़ के प्रेम की वाणी बोलेंगे ! आओ सब मिलकर रोज़ ईश्वर के गुण गायेंगे विजयलाल कागे✍️ ©vijaylal kage #Travelstories