जो खुशी के peechhe ka गम समझ जाती है, ना भूख लगने पर भी खाना खिलाती है जिसके डांट में भी प्यार छलकता है, जो पूरी दुनिया से हमारे लिए लड़ जाती है वो कोई और नहीं हमारी मां है जो, अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर जाती है....... खुद एक साड़ी में रह लेगी लेकिन बच्चों को कोई कमी नहीं आने देती है.... हां ये मेरी मां है जो पापा से भी नौ महीने ज्यादा मुझे जानती है।। ©Akriti Singh #Maa❤