हाँ! ये भी होगा! वो लगाएंगे तुम पर लाख तोहमतें। परन्तु बेबाक रहना तुम, राख मत होना, टूटने न देना अपनी हिम्मतें। कभी सर झुकाकर, तो कभी नज़रें मिलाकर, सुनते रहना उनकी तोहमतें। मगर रोना नहीं, गिड़गिड़ाना नहीं, माँगना नहीं उनसे रहमतें। सहन कर लेना, खामोश रह लेना; के गुनहगार तुम हो, ये दिखाकर, शायद मिल जाय उनको राहतें। पर टूटना मत, रूठना मत, ललाट पर आने न देना सिलवटें। इतने इल्ज़ामातों के बाद भी, कैसे छलकती रही, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहटें। यकीन मानो ये सोच सोचकर रात भर, बदलते रहेंगे वो करवटें। विश्वास रखना खुदा पर, हार कर भी जीत तुम्हारी होगी, तुम जारी रखना इबादतें। ✨ ✨ ✨ #lifequotes #inspiration #motivation #hope #newyou #selflove #rubinadilak #biggboss14