Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाग जाए जो चिड़ियों के जागने से पहले , और निशाचरों

जाग जाए जो चिड़ियों के जागने से पहले ,
और निशाचरों के सोने के बाद जो सोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
सबका ताना-बाना सुनकर भी ,
खुले होठों से मुस्कुरा देते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
नशाख़ोरी पर भाषण लिखके अव्वल आने वाले ,
खुद नशे के आदी हो जाते है ।
वो सच मे पागल होते है। 
अपनो के अच्छे कल के लिए ,
जो अपना आज डुबो देते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
मुसीबत लगता है कभी-कभी बड़ा बेटा होना,
उमर से ज्यादा जो बोझ ढोते है ।
वो सच मे पागल होते है। 
बचपन से ख़्वाब संजोया हो जिस लड़की का ,
आख़िर में भाई बनकर उसका डोली ढोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
फोन चलाने वाली उम्र में ,
जो ग़ालिब और फ़राज के ग़जलों संग सोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
जो हँसते-हँसाते रहते है महफ़िलो में सबको ,
बंद कमरों में वो छुप-छुपकर रोते है ।
वो सच मे पागल होते है । wo sach me pagal hote hai...
#nojoto
#hindi
जाग जाए जो चिड़ियों के जागने से पहले ,
और निशाचरों के सोने के बाद जो सोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
सबका ताना-बाना सुनकर भी ,
खुले होठों से मुस्कुरा देते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
नशाख़ोरी पर भाषण लिखके अव्वल आने वाले ,
खुद नशे के आदी हो जाते है ।
वो सच मे पागल होते है। 
अपनो के अच्छे कल के लिए ,
जो अपना आज डुबो देते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
मुसीबत लगता है कभी-कभी बड़ा बेटा होना,
उमर से ज्यादा जो बोझ ढोते है ।
वो सच मे पागल होते है। 
बचपन से ख़्वाब संजोया हो जिस लड़की का ,
आख़िर में भाई बनकर उसका डोली ढोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
फोन चलाने वाली उम्र में ,
जो ग़ालिब और फ़राज के ग़जलों संग सोते है ।
वो सच मे पागल होते है ।
जो हँसते-हँसाते रहते है महफ़िलो में सबको ,
बंद कमरों में वो छुप-छुपकर रोते है ।
वो सच मे पागल होते है । wo sach me pagal hote hai...
#nojoto
#hindi