हिंद के मस्तक का श्रृंगार हिंदी हिंदुस्तान की अभिव्यक्ति का आधार हिंदी आंसू और मुस्कान हर भाव की आवाज़ हिंदी हिन्द की उमंग है हिन्द की तरंग है हिन्द का हर रंग हिंदी हिंदी में ही सुंदर बोल बोले कबीरा राम और कृष्ण की महिमा गान गाते सुर तुलसी और मीरा कैसे भूलें कृष्ण भक्त रसखान को साहित्य के स्वर्ण युग की उस उड़ान को बिहारी के दोहे खुसरो की पहेलियाँ भारतेन्दु, प्रसाद, पंत और निराला हिंदी की महिमा गाये हिंदी का वो प्रहरी मतवाला सुभद्रा की ओजस्वी वाणी महादेवी की करुण कहानी आह्वान आजादी के दीवानों का देश पर मर मिटने वाले परवानों का पूर्व से पश्चिम उत्तर से दक्षिण एकता का सूत्र है हर भारतवासी के स्वप्न का सुंदर चित्र है भारत का मान-सम्मान है हिंदी भारतवर्ष की पहचान भारत का गौरव भारत की आशा हिंदी है जन-मन की भाषा!!! ©Rekha Gakhar #हिंदीदिवस2023 #rekhagakharpoetry