Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंद के मस्तक का श्रृंगार हिंदी हिंदुस्तान की अभिव

हिंद के मस्तक का श्रृंगार हिंदी
हिंदुस्तान की अभिव्यक्ति का आधार हिंदी
आंसू और मुस्कान
हर भाव की आवाज़ हिंदी
हिन्द की उमंग है
हिन्द की तरंग है
हिन्द का हर रंग हिंदी
हिंदी में ही 
सुंदर बोल बोले कबीरा 
राम और कृष्ण की महिमा गान गाते 
सुर तुलसी और मीरा 
कैसे भूलें कृष्ण भक्त रसखान को 
साहित्य के स्वर्ण युग की उस उड़ान को
बिहारी के दोहे
खुसरो की पहेलियाँ
भारतेन्दु, प्रसाद, पंत और निराला
हिंदी की महिमा गाये
हिंदी का वो प्रहरी मतवाला 
सुभद्रा की ओजस्वी वाणी 
महादेवी की करुण कहानी
आह्वान आजादी के दीवानों का
देश पर मर मिटने वाले परवानों का 
पूर्व से पश्चिम
उत्तर से दक्षिण 
एकता का सूत्र है 
हर भारतवासी के स्वप्न का सुंदर चित्र है 
भारत का मान-सम्मान
है हिंदी भारतवर्ष की पहचान 
भारत का गौरव
भारत की आशा
हिंदी है जन-मन की भाषा!!!

©Rekha Gakhar #हिंदीदिवस2023 #rekhagakharpoetry
हिंद के मस्तक का श्रृंगार हिंदी
हिंदुस्तान की अभिव्यक्ति का आधार हिंदी
आंसू और मुस्कान
हर भाव की आवाज़ हिंदी
हिन्द की उमंग है
हिन्द की तरंग है
हिन्द का हर रंग हिंदी
हिंदी में ही 
सुंदर बोल बोले कबीरा 
राम और कृष्ण की महिमा गान गाते 
सुर तुलसी और मीरा 
कैसे भूलें कृष्ण भक्त रसखान को 
साहित्य के स्वर्ण युग की उस उड़ान को
बिहारी के दोहे
खुसरो की पहेलियाँ
भारतेन्दु, प्रसाद, पंत और निराला
हिंदी की महिमा गाये
हिंदी का वो प्रहरी मतवाला 
सुभद्रा की ओजस्वी वाणी 
महादेवी की करुण कहानी
आह्वान आजादी के दीवानों का
देश पर मर मिटने वाले परवानों का 
पूर्व से पश्चिम
उत्तर से दक्षिण 
एकता का सूत्र है 
हर भारतवासी के स्वप्न का सुंदर चित्र है 
भारत का मान-सम्मान
है हिंदी भारतवर्ष की पहचान 
भारत का गौरव
भारत की आशा
हिंदी है जन-मन की भाषा!!!

©Rekha Gakhar #हिंदीदिवस2023 #rekhagakharpoetry
nojotouser7945693672

Rekha Gakhar

New Creator