कशिश तो चाहने वालों की निगाहों में नज़र आता है, कभी-कभी अग्यार भी हमें अपना नज़र आता है। मुसलसल सी यादें कभी आंखों में आसूं दे जाती है, उन्हीं निगाहों में कभी सपने तो कभी शाद दे जाती है। #love #pain #misery #wakeupngrind #yqquotes #yqbaba #yqdidi