Nojoto: Largest Storytelling Platform

*प्रतिभा उवाच* जब योग्य उम्मीदवारों को फालतू के नि

*प्रतिभा उवाच*
जब योग्य उम्मीदवारों को फालतू के नियम बनाकर अयोग्य घोषित करेंगे तो ऐसा ही होगा , बेरोजगारी बढ़ेगी , भुखमरी बढ़ेगी , और देश का वो जनमानस वर्ग  भूखा मरेगा या गलत तरीके से धन कमाने लगेगा जो इज्जत की नौकरी करके अतीत में अपना और अपने परिवार का पेट पालता था.. उदाहरण के लिए  2009 में जो एम. एड. डिग्री ले चुके हैं और 6-7 वर्ष का बी.एड.प्रोफेसर के पद पर  स्थानीय कॉलेज में पढ़ाकर शिक्षण का अनुभव भी कर चुके हैं, लेकिन नये नियम के अनुसार अब उनके लिए पी.एच.डी. या नेट होना अनिवार्य है ,, तो उनका क्या होगा जो ओवर एज हो चुके हैं । उनके पढ़ाये विद्यार्थी आज दक्ष शिक्षक बन चुके हैं और बीते कल के प्रोफेसर अब उस नौकरी के अधिकारी ही नहीं रहे, जो वो 6-7 साल कर चुके हैं , उनके अनुभव की कोई वैल्यू नहीं ,, पहले वही अथराइज्ड प्रोफेसर थे ,, अब ओवर एज हो चुके बेरोजगार हैं ,,हाथों से नौकरियाँ छीनने वाले नौकरी देने की बात करते हैं बोलो,,,अरे अभी क्या भविष्य देखिए बहुत अंधकारमय है .. पढ़े-लिखे कंगालों की बाढ़ आयेगी अब देश में और ऐसे ही लोग  कालांतर में शातिर अपराधी भी बनेंगे,, और इसके ज़िम्मेदार  वो फालतू के सरकारी नियम होंगे ,, जो 40% वाले को योग्य और 90% वाले को अयोग्य समझते हैं ,, सिर्फ जाति के आधार पर, और सो काल्ड डिग्री के आधार पर,,
*अरे देश समृद्ध तभी होगा जब हर उस हाथ में यथोचित रोजगार होगा जिसके वो काबिल है । और हर विभाग की नौकरियों से अधिकतम आयु सीमा का बंधन हमेशा के लिए समाप्त होगा , अन्यथा पढ़ा लिखा भिखमंगा , और शातिर अपराधी  भारत देखने के लिए तैयार रहिए ।*
लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश ( 26 अप्रैल 2022 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #कड़वासच #प्रतिभाउवाच #प्रतिभा #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो  POOJA UDESHI Vidushi Sarita Gupta Neha Tiwari Neha Poonita Sharma