क्यों पहचानना भूल जाते हैं अपनी ही आत्म-शक्ति को रहती है जो हमारे ही भीतर करती हमे हरदम प्रोत्साहित हर क्षण् लोगों से घिरे होकर भी स्वयं को सदा अकेला क्यों पाते हैं? क्यों पहचानना भूल जाते है? स्वयं में निहित उस खुशी को जो ललाट को नई परिभाषा देती है जो औरो से आपको भिन्न बनाती है। 'भूल न जाना अपने अस्तित्व को हर मोड़ पर खड़ी अपनी ही परछाईं को।।' #Motivation #Khuchbatein✍️✍️