खबरों की खबर बेटे खून की होली खेल, फौज में कर रहे देश की रक्षा ! माँ बाप खेत में पसीना बहा, देश को दे रहे अन्न सुरक्षा !! संविधान में निहित है, सरकार के संस्कार की व्याख्या ! अफसोस, सरकारी फरमान, किसानों की चाहत को तवज्जों ही नहीं देता !! आन्दोलन में भी चल पड़ा, शहादत का सिलसिला ! अपनी ही सरकार के अधिकारी किसानों पर रहे तिलमिला !! सर फोड़ने के आदेश देते डीएम को दुनिया ने सुना ! कड़ी कार्यवाही के समर्थन का मुखिया ने बजाया झुनझुना !! हे राम... - आवेश हिंदुस्तानी 31.08.2021 ©Ashok Mangal #farmersprotest #IndianArmy #shahadat #AaveshVaani #JanMannKiBaat