मेरी मुस्कान का कारण है तेरा चेहरा, दिल की बेचैनियों को देता सुकून तेरा चेहरा। तुझसे दूरी का भी हमें एहसास नहीं होता, दिल के हमारे करीब रहता है तेरा चेहरा। (अनुशीर्षक में पढ़ें) तेरा चेहरा ***** तुझसे दूर रहकर भी हर पल नज़र आता है तेरा चेहरा। सावन की बरसात सा आकर भीगों जाता है तेरा चेहरा। तन बदन को संभालूँ पर गीले रह जाते हैं ये नैन हमारे, क्या कुसूर इस दिल का जिसे नज़र आता हर पल तेरा चेहरा। इस उदास मन में भी हर पल खुश रहता है तेरा चेहरा।