Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने छुआ, करंट सा लगा,हम तो हिल गये । पता नहीं कैस

उसने छुआ, करंट सा लगा,हम तो हिल गये ।
पता नहीं कैसे?? दोनों के मन भी मिल गये ।
शायद यही प्यार है जो एहसास बदल देता है।
बैठे बिठाए किसी को भी पागल बना देता है ।
ऐसे ही पागलों से ये दुनियाँ भरी पड़ी है।
फिर भी नफरतों की ही हवा चल रही है।
कहीं लड़के बहक रहे हैं।
कहीं लड़की बहक रही है।
ऐसे ही पागलपन से जिंदगी खतरे में पड़ रही है
मोहब्बत में खाके धोखा जिंदगी मौत बन रही है 
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
04 नबंवर 2023

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #Hriday #छुअन #एहसास #प्यार #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #कविता #हिंदी #नोजोटो  –Varsha Shukla Ankita Tantuway Sonika pal Anupriya Ayushi Agrawal