Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ब तक सूरज मे तेज रहे ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा ज़ब

ज़ब तक सूरज मे तेज रहे
ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा
ज़ब तक वायु मे वेग रहे
ज़ब तक सरिता कि धारा हो
ज़ब तक पृथ्वी पर पानी हो
महि भार उठाते शेषनाग
और सागर बिच रवानी हो
ज़ब तक उदयाचल अरुणीम हो
ज़ब तक अस्ताचल दीप्त रहे
ज़ब तक ये अवनि का आँचल हो
वन से उपवन से लिप्त रहे
ज़ब तक आकाश विशाल रहे
और हिमशीखरों का भाल रहे
ज़ब तक अग्नि मे तपन रहे
ज़ब तक पंक्षी मे लगन रहे
ज़ब तक सूरज रथा रुण हो
मंगल भोर प्रभाती गाये
आन बान और शान तिरंगा
यूं ही अंबर तक लहराये 
यूं ही अंबर तक लहराये

©ranjit winner independent
ज़ब तक सूरज मे तेज रहे
ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा
ज़ब तक वायु मे वेग रहे
ज़ब तक सरिता कि धारा हो
ज़ब तक पृथ्वी पर पानी हो
महि भार उठाते शेषनाग
और सागर बिच रवानी हो
ज़ब तक उदयाचल अरुणीम हो
ज़ब तक अस्ताचल दीप्त रहे
ज़ब तक ये अवनि का आँचल हो
वन से उपवन से लिप्त रहे
ज़ब तक आकाश विशाल रहे
और हिमशीखरों का भाल रहे
ज़ब तक अग्नि मे तपन रहे
ज़ब तक पंक्षी मे लगन रहे
ज़ब तक सूरज रथा रुण हो
मंगल भोर प्रभाती गाये
आन बान और शान तिरंगा
यूं ही अंबर तक लहराये 
यूं ही अंबर तक लहराये

©ranjit winner independent