Nojoto: Largest Storytelling Platform

पसंद है मुझे खामोशियाँ, मैने खुद अपना कारवाँ बनाया

पसंद है मुझे खामोशियाँ,
मैने खुद अपना कारवाँ बनाया है,
यू ही नही है ये तनहाँईया,
मुझे लोगों ने पागल बताया है,
क्यों कुरेदते हो मेरे जख्मों को इस तरह,
मैने मुश्किल से दर्द पे मरहम लगाया है,
मैं तो पानी पे पानी लिखने की फिराक मे हूँ,
मैने खुद अपना नामोंनिशा मिटाया है।

©kv Ankur Rajput #best_poetry #heartless_poet
#allalone 
#shyari #Love #Life
पसंद है मुझे खामोशियाँ,
मैने खुद अपना कारवाँ बनाया है,
यू ही नही है ये तनहाँईया,
मुझे लोगों ने पागल बताया है,
क्यों कुरेदते हो मेरे जख्मों को इस तरह,
मैने मुश्किल से दर्द पे मरहम लगाया है,
मैं तो पानी पे पानी लिखने की फिराक मे हूँ,
मैने खुद अपना नामोंनिशा मिटाया है।

©kv Ankur Rajput #best_poetry #heartless_poet
#allalone 
#shyari #Love #Life