Nojoto: Largest Storytelling Platform

फ़िल्म 'मिस्टर एक्स इन मुंबई' के गीत पर आधारित आ

फ़िल्म 'मिस्टर एक्स इन मुंबई' के 
गीत पर आधारित 
आवेश की पैरोडी 

हे हे हे आ हां हां हां
मेरे मरदूद  क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद

किसी गली मैं जाता जब जब
वादे तुम्हारे दोहराता जब जब
मुझसे सुना ना जाता तब तब
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म इक दिन ये दहशत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
मेरे मरदूद

जन की तरह तू आहें भरे
तू भी अबसे ड़र जाया करे
और रहेगा तू जो परे
तूने तो अबतक ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी

मेरे मरदूद क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद..
आवेश हिंदुस्तानी 07.08.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit 
#hakeekat
फ़िल्म 'मिस्टर एक्स इन मुंबई' के 
गीत पर आधारित 
आवेश की पैरोडी 

हे हे हे आ हां हां हां
मेरे मरदूद  क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद

किसी गली मैं जाता जब जब
वादे तुम्हारे दोहराता जब जब
मुझसे सुना ना जाता तब तब
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म इक दिन ये दहशत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
मेरे मरदूद

जन की तरह तू आहें भरे
तू भी अबसे ड़र जाया करे
और रहेगा तू जो परे
तूने तो अबतक ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी

मेरे मरदूद क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद..
आवेश हिंदुस्तानी 07.08.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit 
#hakeekat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator