मेरा हाल बुरखे में लिपटी उस लड़की की तरहा है, जिसके चहरे पर हज़ार चेचक के दाग है, फिर भी उसकी नशीली आंखे ही काफी है, दुनियां को लुभाने के लिये.... हज़ार दर्द है दिल के अंदर, फिर भी मुस्कुराते हुये गुज़रती है ज़िन्दगी.... ©anil dua #मनमौजी💕 #dryleaf