Nojoto: Largest Storytelling Platform

नीले अंबर की स्वर्णिम आभा में पीली सरसों से आच्छाद

नीले अंबर की स्वर्णिम आभा में
पीली सरसों से आच्छादित हुई धरती,
मदमस्त हवाओं की सरगम पे
कल-कल करती नदिया है थिरकी,
इठलाई फूलों पर रंग-बिरंगी तितलियां
मानो इंद्रधनुषी रंगों से फिज़ा है महकी,
कोयल की कुहू के कुंजन से जैसे
मन के नीरव उपवन में खुशियां है चहकी।

©Sonal Panwar
  प्रकृति का चित्रण 🥰💫 #Nature #NatureLove #NatureBeauty #प्रकृति #प्रकृति_प्रेम #hindi_poetry #hindi_shayari #Nojoto