Nojoto: Largest Storytelling Platform

Didi बस एक सवाल पूछूं ? कैसे किया तूने यह सब दीदी

Didi  बस एक सवाल पूछूं ?
कैसे किया तूने यह सब दीदी ?  दीदी याद है पहले  तुम कैसे  बेबक  घुमा करती थी ? अब तो तुम 6:00 बजे के पहले ही  घर आ जाती हो I 
क्या मस्त पहले तुम टी-शर्ट और शॉट्स में घूमा करती थी अब तो तुम साड़ी पहनकर लाल सिंदूर लगाती हो I 
पहले तुम खाती थी अब बनाती हो I  पहले तुम बोलती थी अब सुनती हो I 
क्या होली खेले तुमने इस बार  बार , नहीं दीदी ,सलवार कमीज पहन के पकवान बनाते हुए I  तू पहले क्या  पैर फैलाकर सोया- बैठी करती थी  और वैसे ही बैठे-बैठे मस्त नमस्ते भी कर देती थी , अब तो तू पैर  समेटकर पैर छूना सीख गई है I 
कैसे किया तूने इतना कुछ दी ?कैसे ?
 कहां मां से लहंगे के रंग पर लड़ते  लड़ते  तूने सासु मां के कहने पर पल्लू लेना सीख लिया I  कैसे सफेद और काले रंग में जीने वाली लड़की लाल पहनने लगी I 
क्या हुआ दीदी कैसे किया तूने इतना कुछ ?  क्योंकि मुझे पता है वह अच्छी व्हाट्सएप डीपी और इंस्टाग्राम के लाइक के पीछे तूने अपना बहुत कुछ खोया है
Didi  बस एक सवाल पूछूं ?
कैसे किया तूने यह सब दीदी ?  दीदी याद है पहले  तुम कैसे  बेबक  घुमा करती थी ? अब तो तुम 6:00 बजे के पहले ही  घर आ जाती हो I 
क्या मस्त पहले तुम टी-शर्ट और शॉट्स में घूमा करती थी अब तो तुम साड़ी पहनकर लाल सिंदूर लगाती हो I 
पहले तुम खाती थी अब बनाती हो I  पहले तुम बोलती थी अब सुनती हो I 
क्या होली खेले तुमने इस बार  बार , नहीं दीदी ,सलवार कमीज पहन के पकवान बनाते हुए I  तू पहले क्या  पैर फैलाकर सोया- बैठी करती थी  और वैसे ही बैठे-बैठे मस्त नमस्ते भी कर देती थी , अब तो तू पैर  समेटकर पैर छूना सीख गई है I 
कैसे किया तूने इतना कुछ दी ?कैसे ?
 कहां मां से लहंगे के रंग पर लड़ते  लड़ते  तूने सासु मां के कहने पर पल्लू लेना सीख लिया I  कैसे सफेद और काले रंग में जीने वाली लड़की लाल पहनने लगी I 
क्या हुआ दीदी कैसे किया तूने इतना कुछ ?  क्योंकि मुझे पता है वह अच्छी व्हाट्सएप डीपी और इंस्टाग्राम के लाइक के पीछे तूने अपना बहुत कुछ खोया है
aasthagoel7207

Aastha Goel

New Creator

बस एक सवाल पूछूं ? कैसे किया तूने यह सब दीदी ? दीदी याद है पहले तुम कैसे बेबक घुमा करती थी ? अब तो तुम 6:00 बजे के पहले ही घर आ जाती हो I क्या मस्त पहले तुम टी-शर्ट और शॉट्स में घूमा करती थी अब तो तुम साड़ी पहनकर लाल सिंदूर लगाती हो I पहले तुम खाती थी अब बनाती हो I पहले तुम बोलती थी अब सुनती हो I क्या होली खेले तुमने इस बार बार , नहीं दीदी ,सलवार कमीज पहन के पकवान बनाते हुए I तू पहले क्या पैर फैलाकर सोया- बैठी करती थी और वैसे ही बैठे-बैठे मस्त नमस्ते भी कर देती थी , अब तो तू पैर समेटकर पैर छूना सीख गई है I कैसे किया तूने इतना कुछ दी ?कैसे ? कहां मां से लहंगे के रंग पर लड़ते लड़ते तूने सासु मां के कहने पर पल्लू लेना सीख लिया I कैसे सफेद और काले रंग में जीने वाली लड़की लाल पहनने लगी I क्या हुआ दीदी कैसे किया तूने इतना कुछ ? क्योंकि मुझे पता है वह अच्छी व्हाट्सएप डीपी और इंस्टाग्राम के लाइक के पीछे तूने अपना बहुत कुछ खोया है