Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम से शादी तो ना हुई मगर तेरी यादों की बारात बहुत

तुम से शादी तो ना हुई
मगर तेरी यादों की बारात बहुत सताती है
मिलना चाहें अगर तुम्हें
तो तेरी शादी की शहनाईयां
मेरे दिल में उतर जाती है
कभी सोचता हूंँ बर्बाद कर दूंँ तुम्हें
फिर सोचता हूँ
तुम जहां हो ख़ुश रहो
बस जे ही दुआ दिल से निकल जाती है

©sunny pal #शहनाई
तुम से शादी तो ना हुई
मगर तेरी यादों की बारात बहुत सताती है
मिलना चाहें अगर तुम्हें
तो तेरी शादी की शहनाईयां
मेरे दिल में उतर जाती है
कभी सोचता हूंँ बर्बाद कर दूंँ तुम्हें
फिर सोचता हूँ
तुम जहां हो ख़ुश रहो
बस जे ही दुआ दिल से निकल जाती है

©sunny pal #शहनाई
sunnypal7234

sunny pal

Silver Star
New Creator