Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबका सम्मान करें, दें समान अधिकार। घृणा, द्वैश भुल

सबका सम्मान करें, दें समान अधिकार।
घृणा, द्वैश भुलाकर सब करें परोपकार।।
अलग-अलग भले ही हो सबके विचार।
विश्व के मानव आपस में है एक परिवार।।
हम आदम की संतान है सबसे करें प्यार।
खिलता मुस्कुराता रहे अपना घर संसार।।

यहां सबकी जिंदगी रहे खुशियों से आवाद।
विश्व परिवार दिवस की सबको मुबारकबाद।।

©Dr Wasim Raja
  विश्व परिवार दिवस

विश्व परिवार दिवस #कविता

135 Views