Unsplash सुना है, खुदसे मोहब्बत करने लगी हो ? क्या बात है. अब आइना में संवरने लगी हो. धूल भरा रुमाल धो लिया न तुमने ? सुना है पुराने जख्म, भरने लगी हो. बहता हुआ काजल फिर निकला है गालों पे, उसे साफ कर के, फिर से हसने लगी हो. ........ ये क्या करने लगी हो ©बदनाम कुछ भी.....