Nojoto: Largest Storytelling Platform

# #✍️ *;This article is written b | Hindi लव

#✍️ *;This article is written by me._*✍️

*_-जब मैं ओर तुम साथ हों,,🤍तो फ़िर यूं ही भीगी बरसात हो,🤍 खूबसूरत सा पल हो वो ख्वाबों जैसा,,🥰 जिसमें मुकम्मल हमारी  ये पहली मुलाक़ात हो,,🥰सुन ले हम एक दूजे के दिल के शोर को,,🤍नजदीकियों से🤍काश की धड़कनों में बेचैनियों का वो सुरीला एहसास हो,,🤍 हर एक वो लम्हा ख़ास हो🥰जिसमें तू मेरे पास हो🤍काश की तब हम इतने पास हों,,🤍की तेरी सारी खामोशियाँ सिमटी हुई हो मुझमें,,🤍और मेरी खामोशिया तेरी सिमटी हुयी खामोशियो की आवाज़ हों,,🤍काश की हम इतने पास पास हों,,🤍 यूं बढ़ रहीं हों   दरमियाँ  नजदीकियां तब🤍की बिना कुछ कहें भी हमारी सारी बात हों🤍 तेरी धड़कनो में भी मेरे धड़कनों की धड़क के सुरीले  अल्फाज़ हो..काश🤍काश की हम  इतने पास पास हो,,🤍जब मैं औऱ तुम साथ हों,,🤍-_*

*_-This article is special for all of you for This Valentine's_*_💝💝
*_-Ayush..Mishra..-_*
ayushmishra2863

Ayush Mishra

New Creator

#✍️ *;This article is written by me._*✍️ *_-जब मैं ओर तुम साथ हों,,🤍तो फ़िर यूं ही भीगी बरसात हो,🤍 खूबसूरत सा पल हो वो ख्वाबों जैसा,,🥰 जिसमें मुकम्मल हमारी ये पहली मुलाक़ात हो,,🥰सुन ले हम एक दूजे के दिल के शोर को,,🤍नजदीकियों से🤍काश की धड़कनों में बेचैनियों का वो सुरीला एहसास हो,,🤍 हर एक वो लम्हा ख़ास हो🥰जिसमें तू मेरे पास हो🤍काश की तब हम इतने पास हों,,🤍की तेरी सारी खामोशियाँ सिमटी हुई हो मुझमें,,🤍और मेरी खामोशिया तेरी सिमटी हुयी खामोशियो की आवाज़ हों,,🤍काश की हम इतने पास पास हों,,🤍 यूं बढ़ रहीं हों दरमियाँ नजदीकियां तब🤍की बिना कुछ कहें भी हमारी सारी बात हों🤍 तेरी धड़कनो में भी मेरे धड़कनों की धड़क के सुरीले अल्फाज़ हो..काश🤍काश की हम इतने पास पास हो,,🤍जब मैं औऱ तुम साथ हों,,🤍-_* *_-This article is special for all of you for This Valentine's_*_💝💝 *_-Ayush..Mishra..-_* #लव

85 Views