Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक कवि जब लिखता है। तो वो सच लिखता है या अनुभव लिख

एक कवि जब लिखता है।
तो वो सच लिखता है या अनुभव लिखता है ।।
कभी किसी का दर्द लिखता है।
तो कभी किसी की ख़ामोशी की एक आवाज़ लिखता है।।
कभी तो बहुत कुछ लिखता है ।
मगर समाज के हित और मानवता के हित में लिखता है ।।
वो कुछ और नही सिर्फ़ अपने विचार लिखता है ।
कभी कोई संघर्ष की कहानी,
तो कभी अत्यन्त प्रेम लिखता है।।
दे वो अपनी वाणी को विराम,
कभी सीमित लिखता है ।
तो कभी अनन्त ब्रह्माण्ड लिखता है।।
लिख दे वो जो कुछ भी,
कहां वो सिर्फ शब्दों का तालमेल होता है।
कभी रूह की आवाज़ तो कभी जहन का ज़िक्र होता है।।
यूं तो छोटी सी है जिन्दगी,
लेकिन जिन्दगी में हुई घटनाओं को वो साक्षरता से लिखता है।
और पाठकों को उनसे इस क़दर रूबरू कराता है।।
वो कितना अमीर है और कितना गरीब है।
इससे उसकी कला का ना कोई लेना देना होता है,
दर असल एक लेखक तो तजुर्बों से अमीर होता है।।
                         ✍️                    ~~अंकित

©Ankit Boss golden heart motivation_for_life 
#Morning #morningenergy #Ankitbossgoldenheart #AnkitBoss #life #lifegoals
#WorldPoetryDay
एक कवि जब लिखता है।
तो वो सच लिखता है या अनुभव लिखता है ।।
कभी किसी का दर्द लिखता है।
तो कभी किसी की ख़ामोशी की एक आवाज़ लिखता है।।
कभी तो बहुत कुछ लिखता है ।
मगर समाज के हित और मानवता के हित में लिखता है ।।
वो कुछ और नही सिर्फ़ अपने विचार लिखता है ।
कभी कोई संघर्ष की कहानी,
तो कभी अत्यन्त प्रेम लिखता है।।
दे वो अपनी वाणी को विराम,
कभी सीमित लिखता है ।
तो कभी अनन्त ब्रह्माण्ड लिखता है।।
लिख दे वो जो कुछ भी,
कहां वो सिर्फ शब्दों का तालमेल होता है।
कभी रूह की आवाज़ तो कभी जहन का ज़िक्र होता है।।
यूं तो छोटी सी है जिन्दगी,
लेकिन जिन्दगी में हुई घटनाओं को वो साक्षरता से लिखता है।
और पाठकों को उनसे इस क़दर रूबरू कराता है।।
वो कितना अमीर है और कितना गरीब है।
इससे उसकी कला का ना कोई लेना देना होता है,
दर असल एक लेखक तो तजुर्बों से अमीर होता है।।
                         ✍️                    ~~अंकित

©Ankit Boss golden heart motivation_for_life 
#Morning #morningenergy #Ankitbossgoldenheart #AnkitBoss #life #lifegoals
#WorldPoetryDay