Nojoto: Largest Storytelling Platform

तपस्विनी,मनस्विनी ,यशस्विनी वसुंधरा। नमन,नमन,नमन त

तपस्विनी,मनस्विनी ,यशस्विनी वसुंधरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।

हिमाद्रि माथ पर सजे,
हरा भरा सुवेश है ।
अपार ईश सम्पदा,
विशेष हर प्रदेश है ।

सुबोधिनी,अमोधिनी, विशोधिनी, ऋतम्भरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

समन्वयी स्वभाव है ,
अटूट संविधान का ।
अजस्त्र भारतीयता ,
स्वरूप है विहान का।

त्रिरंगिनी ,अभंगिनी,उमंगिनी, निरंतरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

अदम्य शौर्य की ध्वजा ,
अनंतता है ज्ञान की ।
कहानियाँ अमर हैं मातु ,
तेरे स्वाभिमान की ।

सुहासिनी,प्रभासिनी,उरासिनी,अलंकरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

@सोनरूपा 

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
#AazadiKaAmritMahotsav
#IndependenceDay
#FifteenAugust

©Ashu Shukla copied 

#Sky
तपस्विनी,मनस्विनी ,यशस्विनी वसुंधरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।

हिमाद्रि माथ पर सजे,
हरा भरा सुवेश है ।
अपार ईश सम्पदा,
विशेष हर प्रदेश है ।

सुबोधिनी,अमोधिनी, विशोधिनी, ऋतम्भरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

समन्वयी स्वभाव है ,
अटूट संविधान का ।
अजस्त्र भारतीयता ,
स्वरूप है विहान का।

त्रिरंगिनी ,अभंगिनी,उमंगिनी, निरंतरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

अदम्य शौर्य की ध्वजा ,
अनंतता है ज्ञान की ।
कहानियाँ अमर हैं मातु ,
तेरे स्वाभिमान की ।

सुहासिनी,प्रभासिनी,उरासिनी,अलंकरा।
नमन,नमन,नमन तुझे स्वदेश की परम्परा।।

@सोनरूपा 

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
#AazadiKaAmritMahotsav
#IndependenceDay
#FifteenAugust

©Ashu Shukla copied 

#Sky
ashushukla9162

Ashu Shukla

New Creator